लड़की को ‘आइटम’ कहना युवक को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 1.5 साल की सजा

MediaIndiaLive 1

Calling the girl an ‘item’ cost much to young man, the court sentenced him to 1.5 years jail

Calling the girl an 'item' cost much to young man, the court sentenced him to 1.5 years jail
Calling the girl an ‘item’ cost much to young man, the court sentenced him to 1.5 years jail

लड़की को ‘आइटम’ कहना युवक को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 1.5 साल की सजा

Calling the girl an ‘item’ cost much to young man, the court sentenced him to 1.5 years jail

मुंबई की एक कोर्ट ने यौन शौषण के एक अनोखे मामले में एक शख्स को डेढ़ साल की सजा सुनाई है। शख्स पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को ‘आइटम’ कहकर छेड़ा था। कोर्ट ने कहा कि, जब किसी लड़की को संबोधित करने के लिए ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इसे एक लड़की का यौन शोषण माना जाएगा और कुछ नहीं।

मुंबई की पॉक्सो कोर्ट ने एक 26 साल के व्यवसायी को एक 16 साल की लड़की के यौन शोषण का आरोपी पाया था। 2015 में आरोपी शख्स ने स्कूल से लौट रही लड़की के सिर के बाल खींचकर कहा था कि, ‘क्या आइटम किधर जा रही है?’ अदालत ने कहा कि, आरोपी एक महीने से लड़की का सेक्सुअस इरादे से पीछा कर रहा था।

आरोपी के अच्छे व्यवहार को देखते हुए माफ करने की याचिका को ठुकराते हुए विशेष न्यायाधीश एस जे अंसारी ने कहा कि, महिलाओं को अनुचित व्यवहार से बचाने के लिए ऐसे अपराधों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। सड़क किनारे ऐसे रोमियो को सबक सिखाना जरूरी है।16 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी को व्यवसायी को दोषी ठहराते हुए पोक्सो अदालत ने उस दावे को खारिज कर दिया कि उसे झूठा फंसाया गया था क्योंकि लड़की के माता-पिता उसकी दोस्ती के खिलाफ थे। नाबालिग को इस साल जुलाई में ही कोर्ट में पेश किया गया था।

मामले की एक मात्र गवाह नाबालिग ने कहा कि 14 जुलाई 2015 को दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह स्कूल जा रही थी। आरोपी उसकी गली में बैठा था। वह अपने दोस्तों के साथ था। लड़की ने आगे कहा कि जब वह दोपहर करीब 2.15 बजे अपने स्कूल से लौटी। तब भी आरोपी गली में अपनी बाइक पर बैठा था। नाबालिग ने कहा कि मुझे देखते ही वह मेरे पीछे आया। उसने मेरे बाल खींचे और बातें कहीं।

लड़की ने कहा कि जब उसने मेरे साथ यह किया तो मैंने उसे धक्का दिया और उसे ऐसा ना करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि वह जो चाहे कर सकता है। नाबालिग ने तुरंत 100 डायल किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुका था। इसके बाद लड़की ने इसघटना की जानकारी अपने पिता को दी।

One thought on “लड़की को ‘आइटम’ कहना युवक को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 1.5 साल की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

व्हाट्सएप डाउन से यूजर्स को हो रही दिक्कत, मैसेज बंद, करोड़ों लोग परेशान

Users upset due to WhatsApp down, messages closed, crores of people are facing problems
WhatsApp is back: Services restored after 2 hours of global outage

You May Like

error: Content is protected !!