गैंगस्टर टिल्लू के सहयोगी के भाई बंटी ने की आत्महत्या: पुलिस

MediaIndiaLive

Brother of Tillu Tajpuriya’s aide commits suicide in Delhi, Police

Mass suicide stirs in Anakapalle, Andhra Pradesh, 4 people of the same family commit suicide, 5th critical
Mass suicide stirs in Anakapalle, Andhra Pradesh, 4 people of the same family commit suicide, 5th critical

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई 25 वर्षीय बंटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है

Brother of Tillu Tajpuriya’s aide commits suicide in Delhi, Police

टिल्लू ताजपुरिया Tillu Tajpuriya के सहयोगी के भाई ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम बंटी (25) बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा गुरूवार दोपहर 12 बजे एसआरएचसी अस्पताल नरेला से सूचना मिली कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले की जांच करने पर पता चला कि मृतक टिल्लू के सहयोगी का भाई है. पुलिस ने आगे कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने गुरूवार गोली चलने की आवाज सुनी थी और बंटी को खून से लथपथ पाया था. इसके बाद वह उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘गुरुवार को बंटी अपने परिजनों के साथ घर लौटा और उनसे 2-3 मिनट बात की. इसके बाद वह अपने घर की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया. परिजनों को जब अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो वह कमरे में पहुंचे जहां वह खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा था. उसे एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

पुलिस की क्राइम टीम ने क्राइम सीन से एक खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस के साथ 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह खेती का काम करता है. मृतक तीन मंजिला इमारत में अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. वहीं मृतक का बड़ा भाई सोनू पिछले छह साल से जेल में है और टिल्लू गिरोह से जुड़ा हुआ है.

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बंटी टिल्लू की हत्या के बाद से काफी परेशान था और बीमार रहने लगा था. इसी के चलते बंटी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

Delhi Crime Branch busts three extortion modules of Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang
Delhi Crime Branch busts three extortion modules of Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang. Further details awaited: Delhi Police

You May Like

error: Content is protected !!