MCD चुनाव: टिकट के बदले कैश! मांगे 90 लाख, AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Bribe for MCD poll ticket: AAP MLA’s ‘brother-in-law’, 2 others arrested

Bribe for MCD poll ticket: AAP MLA’s ‘brother-in-law’, 2 others arrested
Bribe for MCD poll ticket: AAP MLA’s ‘brother-in-law’, 2 others arrested

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे। शोभा के मुताबिक तय डील के मुताबिक बचे हुए 35 लाख रुपये लिस्ट में नाम आने के बाद देने थे।

Bribe for MCD poll ticket: AAP MLA’s ‘brother-in-law’, 2 others arrested

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले कैश का खेल शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कमला नगर वार्ड (69 नंबर) के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का टिकट कथित रूप से 90 लाख रुपये में बेचने के आरोप में आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के एक रिश्तेदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान आप विधायक त्रिपाठी के साले ओम सिंह और त्रिपाठी के पीए शिव शंकर पांडे उर्फ विशाल पांडेय और प्रिंस रघुवंशी के रूप में हुई है। उन्हें पीओसी अधिनियम की धारा 7/13 और आईपीसी की धारा 171 (ए) के तहत गिऱफ्तार किया गया है।

डीसीपी एसीबी मधुर वर्मा ने कहा, शिकायतकर्ता गोपाल खारी की पत्नी शोभा खारी ने आम आदमी पार्टी से पार्षद के टिकट की मांग की थी। शोभा का आरोप है कि विधायत अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी। उसने 35 लाख रुपये त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे।

शोभा ने आगे बताया कि बाकी बचे 35 लाख रुपये टिकट मिलने के बाद देने थे, लेकिन जब लिस्ट में शोभा ने पैसे वापस करने की बात कही और इसकी शिकायतक एसीबी से की और साथ ही रिश्वत देते समय रिकॉर्ड की गई वीडियो भी एसीबी को सबूत के तौर पर सौंप दी।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपने आला अधिकारियों की एक टीम गठित की। 15 और 16 नवंबर की दरमियानी रात को एसीबी की टीम ने खारी के आवास पर जाल बिछाया, जहां आरोपी सिंह और उसके सहयोगी पांडेय और रघुवंशी, जब रिश्वत की रकम वापस करने आए तो उन्हें गवाहों की मौजूदगी में उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा, 33 लाख रुपये की रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कठुआ रेप केस: SC का अहम फैसला, आरोपी शुभम सांग्रा पर बालिग की तरह चलेगा मुकदमा

2018 Kathua rape case | Supreme Court orders that one of the accused be tried as an adult and not as a minor offender
2018 Kathua rape case | Supreme Court orders that one of the accused be tried as an adult and not as a minor offender

You May Like

error: Content is protected !!