पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
Bomb at Patna airport! stirred, bomb disposal squad reached the spot, Bihar
बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया है। पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली जा रही है।
बता दें कि मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर गुवाहाटी की फ्लाइट से सफर करने जा रहे यात्री रवि कुमार के बैग में 0.32 बोर का कारतूस मिला था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर हवाईअड्डा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। रवि वैशाली जिले के गरौल थानांतर्गत बखरी सुल्तान गांव के निवासी हैं।
थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि उनके पास से लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। हालांकि, रवि ने आर्म्स लाइसेंस होने की बात कही है। कागजात प्रस्तुत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रवि शाम की फ्लाइट से जाने वाले थे।
https://whyride.info/ – whyride
whyride