दून पुलिस इंतजार करती रही… देहरादून कोर्ट में शराबी बॉबी कटारिया ने किया सरेंडर, 25 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

MediaIndiaLive

Bobby Kataria surrender in Doon court, gets bail

देहरादून: शराबी यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून कोर्ट (Dehradun Court) से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ था.

जिसके बाद से ही अटकलों तेज हो गई थी, कि आगे क्या कदम उठाया जाएगा.

लेकिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया. कटारिया सीजेएम एडिशनल सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ. बॉबी कटारिया के वकील विवेक ने बताया कि बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उसे 25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है.

बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ (Bobby Kataria viral video) था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था

इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को ललकारा भी था.

देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया से पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. एक-दो नोटिस के जवाब में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी.

दून पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो दून पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ. आखिर में दून पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

इसके बाद भी जब बॉबी कटारिया दून पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कोर्ट से उसकी कुर्की का नोटिस जारी कराया था. दून ने बीती 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे.

उसी मामले में बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. हालांकि 29 सितंबर को बॉबी कटारिया को जमानत भी मिल गई थी, लेकिन उससे पहले ही दून पुलिस ने देहरादून कोर्ट से बॉबी कटारिया के लिए बी वारंट जारी किया था.

गौर हो कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया (YouTuber Bobby Kataria) को बीते दिन कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा था. दरअसल देहरादून कोर्ट (Dehradun Court) से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 25 हजार का इनामी वांटेड बॉबी को 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई की मार, कुकिंग गैस और CNG की कीमतें बढ़ीं - रिकॉर्ड स्तर पर…

Gas prices hike again
Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today

You May Like

error: Content is protected !!