
किसान की बेटियां जब पिता को बचाने के लिए सामने आईं, तो उनके साथ भी अमानवीय व्यवहार किया। आरोपी बीजेपी नेता ने बेटियों के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही डराने के इरादे से हवाई फायर भी की।
BJP Leader Booked After Farmer Run Over In MP’s Guna, One Dead, Four Injured
मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को स्थानीय बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने किसान रामस्वरूप धाकड़ को पहले बर्बर तरीके से पीटा और फिर अपनी थार से कुचल दिया। किसान अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहे थे, तभी आरोपी बीजेपी नेता ने हमला किया। गुना जिले के फतेहगढ़ थाना इलाके के गणेशपुरा गांव का यह मामला है।
किसान की बेटियों पर भी हमला
किसान की बेटियां जब पिता को बचाने के लिए सामने आईं, तो उनके साथ भी अमानवीय व्यवहार किया। आरोपी नागर ने बेटियों के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही डराने के इरादे से हवाई फायर भी की। इसके बाद भी बीजेपी नेता की हैवानियत नहीं रुकी। घटना के करीब एक घंटे तक किसान उनके परिवार को बीजेपी नेता ने गांव से बाहर नहीं निकलने दिया। ऐसे में घायलों अस्पताल ले जाने में भी देरी हुई।
इलाज के दौरान किसान ने तोड़ा दम
घटना के एक घंटे बाद जब किसान रामस्वरूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है।
जमीन-कब्जे का आरोप
रामस्वरूप के परिवार ने बताया है कि आरोपी बीजेपी नेता नागर अपनी सत्ता और दबंगई के बल पर छोटे किसानों की जमीनें धमका-धमका कर हथिया लेते हैं। गणेशपुरा गांव के लगभग 25 किसान अपनी जमीन बहुत कम दाम में बेचकर वहां से चले गए हैं। किसान रामस्वरूप ने जब इसका विरोध किया, तो उनकी हत्या कर दी गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना के बाद पुलिस ने महेंद्र नागर और उसकी तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। खबरों के मुताबिक, गांव में आरोपी के नाम का इतना ज्यादा आतंक है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक ऋषि अग्रवाल ने खेद जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी-शासित सरकार में नेताओं की दबंगई बढ़ती जा रही है।







