बिहार में वार्ड पार्षद की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

admin

Bihar | Ward Councillor Shot Dead In Hajipur

Bihar | Ward Councillor Shot Dead In Hajipur
Bihar | Ward Councillor Shot Dead In Hajipur

बिहार के हाजीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, वार्ड पार्षद पंकज राय की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

Bihar | Ward Councillor Shot Dead In Hajipur

बिहार के हाजीपुर में वार्ड पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, ये घटना उस बुधवार सुबह करीब 8 बजे हुई जब पार्षद पंकज राय अपने घर के बाहर बैठे थे.

तभी बाइक सवार हमलावर आए और गोलियों की बौछार कर दी. पंकज राय को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भीड़ ने एसपी को घेरा

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. लोग नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच वैशाली एसपी हरकिशोर राय अस्पताल पहुंते तो लोगों ने उनका घेराव कर लिया. पुलिस के साथ लोगों की बहस भी हुई.

विधायक ने डीजीपी को लगाया फोन

भीड़ का गुस्सा नहीं थमा तो मौके पर पहुंचे राजद विधायक मुकेश रोशन ने सीधे डीजीपी को फोन लगा दिया. लेकिन फोन किसी और ने उठाया. इसके बाद फोन पर विधायक नाराज हो गए. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

गांव के ही कुछ लोगों से था विवाद

शुरुआती जानकारी के अनुसार, वार्ड पार्षद पंकज राय का अपने गांव के ही कुछ लोगों से विवाद था. पंकज ने 6 महीने पहले इस बाबत पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी और अपनी जान की हिफाजत की गुहार लगाई थी. वैशाली SP ने कहा कि मामला पूर्व विवाद का लग रहा है और इस घटना में दो से तीन अपराधी शामिल हैं. पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी.

तेजस्वी ने उठाए सवाल

इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA के गुंडों ने रात्रि में हाजीपुर में वार्ड पार्षद पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. CM और दो-दो Deputy CM आराम से सो रहे है और उनके गुंडे तांडव कर रहे है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार के आरा में रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 श्रद्धालुओं की मौत, विंध्याचल से लौट रहे थे सभी

Bihar | Five of family killed, two injured in road accident
Bihar | Five of family killed, two injured in road accident

You May Like

error: Content is protected !!