बिहार के दरभंगा के बड़गांव ओपी थाना इलाके में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों की मौत हो गई।
Bihar | Truck hits bike in Darbhanga, all three die on the spot
बिहार के दरभंगा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बड़गांव ओपी थाना इलाके में बजरंग चौक पर हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक नदी से अवैध तरीके से खनन करते हैं और वाहान को सही ढंग से नहीं चलाते, जिसके चहते हादसा होता है। गुस्साए लोगों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। लोगों ने कहा कि पुलिस खनन माफिया से मिली हुई है।
बताया जा रहा है एक युवक अपने दो साथियों के साथ बाइक से ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर एसडीओ उमेश भारती और एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी पहुंचे। गुस्साए लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।