बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक में मारी टक्कर, गंगा स्नान से लौट रहे 3 की मौत, 8 लोग घायल

admin

Bihar road accident | 3 dead, 8 injured as auto rams into truck in Sitamarhi district

Bihar road accident | 3 dead, 8 injured as auto rams into truck in Sitamarhi district
Bihar road accident | 3 dead, 8 injured as auto rams into truck in Sitamarhi district

कार्तिक पूर्णिया के मौके पर सोनपुर से गंगा स्नान कर सीतामढ़ी के कुछ लोग एक ऑटो से वापस लौट रहे थे। इस दौरान फकुली ओपी क्षेत्र के बलिया ओवर ब्रिज के पास ऑटो पर से चालक का नियंत्रण हट गया और ऑटो खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई।

Bihar road accident | 3 dead, 8 injured as auto rams into truck in Sitamarhi district

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र में मंगलवार को तड़के एक खड़े ट्रक में एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग सोनपुर से गंगा स्नान के बाद सीतामढ़ी लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिया के मौके पर सोनपुर से गंगा स्नान कर सीतामढ़ी के कुछ लोग एक ऑटो से वापस लौट रहे थे। इस दौरान फकुली ओपी क्षेत्र के बलिया ओवर ब्रिज के पास ऑटो पर से चालक का नियंत्रण हट गया और ऑटो खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। इस घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई ।

मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है। इस घटना में पांच से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घायलों मे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग गंगा स्नान करके सोनपुर से वापस अपने घर को लौट रहे थे तभी ये घटना हुई। हादसा फकुली ओपी के बलिया ओवरब्रिज के निकट हुआ है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और सब सोनपुर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। तभी अहले सुबह फकुली ओपी इलाके में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर एक खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में 7 लोग जख़्मी हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुंबई में अग्रिवीर युवती ने की आत्महत्या, नौसेना के INS Hamla पर कर रही थी ट्रेनिंग

Mumbai | Kerala's woman Agniveer trainee commits suicide at INS Hamla
Mumbai | Kerala's woman Agniveer trainee commits suicide at INS Hamla

You May Like

error: Content is protected !!