बिहार: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मटन व्यवसाई की गोली मारकर हत्या की, कैमरे में कैद

admin

Bihar | Rapid firing on mutton businessman in Muzaffarpur

Bihar | Rapid firing on mutton businessman in Muzaffarpur
Bihar | Rapid firing on mutton businessman in Muzaffarpur

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह महराजी पोखर निवासी अफरोज खत्री रोजाना की भांति रामबाग स्थित अपने मटन की दुकान पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

Bihar | Rapid firing on mutton businessman in Muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक मटन व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह महराजी पोखर निवासी अफरोज खत्री रोजाना की भांति रामबाग स्थित अपने मटन की दुकान पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा किया।

मुजफ्फरपुर (नगर) सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक मटन कारोबारी को बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: आगरा में हाईवे पर कोहरे में टकराया वाहन तो मुर्गे लूटने की मच गई होड़

Uttar Pradesh | Lorry Carrying Poultry Meets With Accident Due to Dense Fog in Agra, Commuters Rush to Steal Chicken After Mishap
Uttar Pradesh | Lorry Carrying Poultry Meets With Accident Due to Dense Fog in Agra, Commuters Rush to Steal Chicken After Mishap

You May Like

error: Content is protected !!