पुलिस है या गिरोह! बगैर नंबर के वाहन से चलती है पुलिस, कमर में रस्सा बांधकर घुमाती है आरोपियों को

MediaIndiaLive

Bihar: Police use vehicle without a number, ties the rope around the waist and makes the accused move

पुलिस है या गिरोह! बगैर नंबर के वाहन से चलती है पुलिस, कमर में रस्सा बांधकर घुमाती है आरोपियों को

Bihar: Police use vehicle without a number, ties the rope around the waist and makes the accused move

बिहार सरकार और न्यायालय किसी भी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर चाहे जितना दिशा-निर्देश दे दे। लेकिन स्थानीय स्तर पर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस वाहन के चालक बगैर वर्दी में जहां रहते हैं तो वहीं किसी भी वाहन में थोड़ी सी गलती रहने पर जुर्माना करने वाली बेगूसराय की पुलिस खुद बगैर नंबर के वाहन से चलती है।

आरोपियों को हाथ में हथकड़ी लगाने के बदले कमर में रस्सा बांधकर घुमाया जाता है। ऐसा ही नजारा एक बार फिर दिखा बेगूसराय सदर अस्पताल में। जहां कि उत्पाद विभाग द्वारा शराब बेचने और पीने में पकड़े गए सात लोगों को कोरोना वायरस जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। लेकिन सभी आरोपी को बगैर नंबर के पुलिस वाहन से लाया गया तथा मोबाइल रखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। उसमें भी कमर में रस्सी बांधकर उन्हें अस्पताल परिसर में घुमाया गया।

इस संबंध में जब मौके पर मौजूद कर्मियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इन लोगों ने कहा कि वाहन चालक वर्दी में रहेंगे या बगैर वर्दी के यह हमारे अधिकारी तय करेंगे। इन्हें हाथ में हथकड़ी लगाकर लाएं, कमर में रस्सी बांधकर घूमाएं या कैसे ले जाएं यह भी हमारी मर्जी होगी। फिलहाल इसका फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है तथा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काशीपुर गोलीकांड: कारतूस के बरामद खोखे मुरादाबाद पुलिस की बनेंगे गले की हड्डी! - आरोप नशे में थी पुलिस

There should be a CBI inquiry into the murder of BJP leader’s wife by UP Police, the leader demanded

You May Like

error: Content is protected !!