बताया जा रहा है कि हवाई जहाज को किसी कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में खरीदा था और उसे मुंबई से एक बड़े ट्रक लॉरी से असम ले जाया जा रहा था। हवाई जहाज को जिस ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था, वह पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे आकर फंस गया।
Bihar | Plane gets stuck under bridge in Motihari; traffic disrupted
बिहार के पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में शुक्रवार को अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब एक हवाई जहाज ओवर ब्रिज के नीचे आकर फंस गया। ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज के फंसने से भारी जाम लग गया और यह खबर सुनकर नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक तरफ पुलिस जहाज को किसी तरह निकलवाने के लिए हलकान रही, तो वहीं दूसरी तरफ लोग उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।
दरअसल यह पूरा मामला सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह सच है। शुक्रवार को एक बड़े ट्रक पर लदा एक हवाई जहाज आकर मोतिहारी के पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया। ट्रक के फंसते ही एनएच 28 पर जाम लग गया और लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। जैसे ही इसकी खबर फैली ओवर ब्रिज के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया जा रहा है कि हवाई जहाज को किसी कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में खरीदा था और उसे मुंबई से एक बड़े ट्रक लॉरी से असम ले जाया जा रहा था। हवाई जहाज को जिस ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था, वह पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे आकर फंस गया। हवाई जहाज के फंसने की खबर सुनकर आस पास के लोग उसे देखने दौड़कर आए। इसके बाद लोग उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।
इधर, पुलिस किसी तरह ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक लॉरी पर रखे हवाई जहाज को निकालने के जुगाड़ में लगी रही। बाद में ट्रक लॉरी के सभी पहियों की हवा निकालने के बाद ओवरब्रिज के नीचे फंसे हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।पिपराकोठी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक के सभी पहियों की हवा निकालकर उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद एनएच पर यातायात सामान्य हो गया है।