विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में सीमावर्ती प्रखंड के एक गांव के युवक को छेड़खानी का आरोप लगाकर पकड़ा गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद उससे उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं, भरी पंचायत में कई लोगों के सामने युवक से थूक भी चटवाया गया।
Bihar: In Samastipur, dalit lover forced to spitting licked, BJP state president accuses the government of politics of appeasement
बिहार के समस्तीपुर में कथित तौर पर एक दलित युवक की पिटाई और उसके बाद उससे थूक चटवाने का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर की है। वही, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा और सत्ताधारी दलों के बाद इसे लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा ने महागठबंधन सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित या उसके परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में सीमावर्ती प्रखंड के एक गांव के युवक को छेड़खानी का आरोप लगाकर पकड़ा गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद उससे उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं, भरी पंचायत में कई लोगों के सामने युवक से थूक भी चटवाया गया। बाद में, उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं, इस पूरे वाकये के वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिए हैं।
पुलिस कर रही जांच
वहीं, अब वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू की है। हालांकि मामले में अभी तक ना तो पीड़ित और ना ही उसके परिवार के किसी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की छानबीन की बात से गांव के लोगों में हड़कंप मचा है। रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए राजद, जदयू और कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘समस्तीपुर में दलित समाज के युवक को सार्वजनिक रूप से थूक चटवाया गया। बिहार का शासन ऐसा हो गया है कि पुलिस जान कर भी अनजान है। ना इस पर जय भीम कुछ बोल रहे हैं और ना ही राजद, जदयू , माले या कांग्रेस पार्टी क्योंकि दलित पर अत्याचार करने वाले एक मौलाना जैसा व्यक्ति हैं।’ उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां बहुसंख्यक आबादी पर अगर अल्पसंख्यक अत्याचार करते हैं तो यह चिंता की बात नहीं होती है । इस युवक का अपराध सिर्फ इतना ही है कि वह एक दलित समाज का हिंदू युवक है । इसलिए बिहार में अब इन घटनाओं की सुध लेने की फुर्सत ना ही बिहार सरकार को है और ना ही पुलिस प्रशासन को।’ इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी सवाल किया।


