बिहार: खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ में फटा बम, 6 घायल, कई गंभीर

admin

Bihar | Bomb explodes in the hands of kids playing in a ruined house, 6 injured, many critical

Bihar | Bomb explodes in the hands of kids playing in a ruined house, 6 injured, many critical
Bihar | Bomb explodes in the hands of kids playing in a ruined house, 6 injured, many critical

घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस बीच उनकी गेंद उस घर में चली गई। सभी बच्चे घर में गेंद खोजने पहुंच गए। बच्चों को घर में एक डब्बा मिला, जिसे बच्चे ने पटक दिया और विस्फोट हो गया।

Bihar | Bomb explodes in the hands of kids playing in a ruined house, 6 injured, many critical

बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में एक खंडहरनुमा घर में बम विस्फोट में खेल रहे छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित एक खंडहरनुमा घर में विस्फोट हुआ।

बताया जाता है कि घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस बीच उनकी गेंद उस घर में चली गई। सभी बच्चे घर में गेंद खोजने पहुंच गए। बच्चों को घर में एक डब्बा मिला, जिसे बच्चे ने पटक दिया और विस्फोट हो गया।

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि विस्फोट में 6 बच्चे घायल हो गये हैं, जिसमें चार बच्चों को अधिक चोट लगी है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी बच्चे नावकोठी के ही बताए जाते हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां बम कैसे पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले की जांच की. मौके पर एफएसएल की टीम और बम स्कॉयर्ड की टीम को बुलाया गया। बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ की स्थिति गंभीर है, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुस गया और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर निकल आया। डिब्बा खोलने के क्रम में दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ। जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों की पहचान नीतीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह, भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह,अंकुश कुमार पिता-सुनील साह,स्वाति कुमारी पिता- जितेन्द्र महतो के रूप में हुई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टूटी मुश्किलों की चट्टान, उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक आए बाहर, 17 दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Uttarkhashi rescue | All 41 workers pulled out of tunnel safely after 17 days
Uttarkhashi rescue | All 41 workers pulled out of tunnel safely after 17 days
error: Content is protected !!