बिहार में बेखौफ़ अपराधी, पटना में BJP नेता को गोलियों से भूना, मौत

admin

Bihar | BJP leader Ajay Shah (50) shot dead in Patna

Bihar | BJP leader Ajay Shah (50) shot dead in Patna
Bihar | BJP leader Ajay Shah (50) shot dead in Patna

बिहार में बेखौफ़ अपराधी, पटना में BJP नेता 50 वर्षीय अजय साह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

Bihar | BJP leader Ajay Shah (50) shot dead in Patna

राजधानी पटना में बीजेपी नेता सह डेयरी बूथ संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मंगलवार (13 अगस्त) रात की है. आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात के करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

50 वर्षीय अजय साह की हत्या क्यों की गई है इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. गोलियों से भूनने के बाद बाइक से पहुंचे दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम

घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी एएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. दो की संख्या में रहे बदमाश बूथ पर पहुंचे और फिर कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि गोली लगने से अजय साह जख्मी हो गए. इसी बीच गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग निकले. जख्मी हालत में अजय को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र गए फिर एनएमसीएच लेकर चले गए. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है.

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है कि घटना का कारण क्या हो सकता है. इसका पता किया जा रहा है. त्वरित रूप से पुलिस की टीम कार्य कर रही है. अभी तक के अनुसंधान में यह आया है कि दो अज्ञात बदमाश बाइक से पहुंचे थे. उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है.

बीजेपी के सक्रिय नेता थे अजय शाह

उधर दुकान के भवन में रहने वाले एक किराएदार जयप्रकाश ने बताया कि हम लोग सो रहे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज आई. नीचे आए तो देखा कि अजय शाह अचेत पड़े हुए हैं. आनन-फानन में हम लोग एनएमसीएच ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक अजय शाह के भतीजे रोहन ने बताया कि वह शुरू से बीजेपी के सक्रिय नेता थे. बजरंगपुरी मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे. वर्तमान में पटना जिला के महामंत्री थे.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: CM धामी ने गांधी पार्क से 13 जिलों के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Uttarakhand: CM Dhami inaugurated Panchayati Raj Department for 13 districts from Gandhi Park flagged off cleanliness vehicles
Uttarakhand: CM Dhami inaugurated Panchayati Raj Department for 13 districts from Gandhi Park flagged off cleanliness vehicles

You May Like

error: Content is protected !!