भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को छपरा में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

MediaIndiaLive

Bihar | Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay Was Singing On Stage In Chhapra, Shot In Harsh Firing

Bihar | Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay Was Singing On Stage In Chhapra, Shot In Harsh Firing, Hospitalized
Bihar | Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay Was Singing On Stage In Chhapra, Shot In Harsh Firing

निशा उपाध्याय को वीरेंद्र सिंह ने सेंधुआर गांव में बुलाया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली निशा के पैर में जा लगी। घटना के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई और जश्न में शामिल लोग मौके से फरार हो गए।

Bihar | Bhojpuri Singer Nisha Upadhyay Was Singing On Stage In Chhapra, Shot In Harsh Firing, Hospitalized

बिहार के छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना एक निजी कार्यक्रम के दौरान उस समय हुई, जब निशा जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत सेंधुआर गांव में मंच पर प्रस्तुति दे रही थीं, तभी वहां हर्ष फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें निशा के पैर में गोली लग गई।

निशा को पटना के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। निशा उपाध्याय को वीरेंद्र सिंह ने सेंधुआर गांव में बुलाया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली निशा के पैर में जा लगी। घटना के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई और जश्न में शामिल लोग मौके से फरार हो गए।

छपरा के जनता बाजार पुलिस स्टेशन के एसएचओ नसीरुद्दीन खान ने कहा, “कार्यक्रम में फायरिंग की सूचना मिलते ही हम वहां पहुंच गए। भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के पैर में गोली लगी है। हम आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। औपचारिक शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान में सात IAS और 30 IPS अधिकारियों के तबादले

Rajasthan | Seven IAS, 30 IPS officers transferred
Rajasthan | Seven IAS, 30 IPS officers transferred

You May Like

error: Content is protected !!