बिहार के बक्सर में 15 अगस्त को स्कूल में नहीं मिली मिठाई, छात्रों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

admin

Bihar | Angry Students Beat Teachers For Not Getting Sweets On The Occasion Of Independence Day

Bihar | Angry Students Beat Teachers For Not Getting Sweets On The Occasion Of Independence Day
Bihar | Angry Students Beat Teachers For Not Getting Sweets On The Occasion Of Independence Day

बिहार के बक्सर में 15 अगस्त को स्कूल में नहीं मिली मिठाई, छात्रों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Bihar | Angry Students Beat Teachers For Not Getting Sweets On The Occasion Of Independence Day

बिहार से सामने आया है.बक्सर के एक स्कूल में मिठाई को लेकर बवाल हो गया. दरअसल जलेबी नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने शिक्षक से जलेबी को लेकर पहले सवाल पूछा और फिर विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

बिहार में हुई घटना

बिहार के बक्सर में स्वतंत्रता दिवस पर जब छात्रों को मिठाई नहीं मिली तो उन्होंने टीचरों की पिटाई लगा दी. छात्र मिठाई न मिलने से इतना नाराज थे कि उन्होंने टीचरों के घर जाने वाले रास्ते पर उनकी घेराबंदी कर दी. टीचरों को घर जाते वक्त रास्ते में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. छात्रों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्कूल के प्रिंसिपल और टीचरों को थाने बुलाया गया है.

जलेबी लिए हुआ भारी बवाल

घटना बक्सर जिले के मुरार के इंटर स्तरीय हाई स्कूल की है, जहां 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों को जलेबी नहीं मिली तो शिक्षक की ही धुनाई कर डाली. जलेबी के लिए हुए बवाल की ये खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है.

पहले हंगामा फिर पिटाई

छात्रों का कहना है कि प्रत्येक साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल के छात्र -छात्राओ के अलावे गांव के बच्चे विद्यालय में एकत्रित होते हैं. इस बार उनकी संख्या अधिक होने के कारण उन्हें मिठाई देने के बजाए शिक्षक दुर्व्यवहार कर भगाने लगे. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट होने लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

शिक्षक को आई चोट

इस घटना में शिक्षक और छात्रों को हल्की चोटें भी आई हैं. घटना के बाद नाराज शिक्षक छात्रों और गैर छात्रों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुँचे. लेकिन थाने में अधिकारियो की व्यस्तता को देखते हुए वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के विद्यालय के शिक्षकों शनिवार के दिन थाने पर बुलाया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोलकाता रेप-मर्डर केस में IMA का ऐलान, 24 घंटे की हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर्स, अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं

Kolkata doctor murder case: IMA announces nationwide closure of non-emergency services on Aug 17
Kolkata doctor murder case: IMA announces nationwide closure of non-emergency services on Aug 17

You May Like

error: Content is protected !!