बिहार में बवाल, पटना में 4 साल के मासूम की हत्या पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग

admin

Bihar: Angry Protesters Set Fire to School After Four-year-old Boy’s Body Found in Drain

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन दिन भर बच्चे के घर जाने की बात बताता रहा। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में बच्चा एक बार दिखाई दिया है, उसके बाद वह क्लास से गायब हो गया था।

Bihar: Angry Protesters Set Fire to School After Four-year-old Boy’s Body Found in Drain

बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक स्कूल में छात्र का शव मिलने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर हंगामा किया और स्कूल में भी आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, चार साल का आयुष गुरुवार को स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन दिन भर बच्चे के घर जाने की बात बताता रहा। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में बच्चा एक बार दिखाई दिया है, उसके बाद वह क्लास से गायब हो गया था।

काफी खोजबीन के बाद रात में करीब ढाई बजे बच्चे का शव स्कूल के गटर से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और स्कूल भवन में आग लगा दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 16 मई को दीघा थाना क्षेत्र से एक बालक के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज कर जांच के क्रम में उक्त बालक का शव उसके स्कूल के पास से बरामद किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोवैक्सीन लगवाने वाले 30% से ज़्यादा लोगों को साल भर बाद हुई सेहत संबंधी समस्याएं, BHU की स्टडी में खुलासा

Over 30% Covaxin takers suffered from health issues after one year, claims BHU study
Over 30% Covaxin takers suffered from health issues after one year, claims BHU study

You May Like

error: Content is protected !!