बिहार: मोतिहारी में सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टियों-डिब्बों, बोतल लेकर लूटने की मची होड़, आपस में भिड़े लोग

admin
Bihar: A tanker full of soybean oil overturned in Motihari, people clashed with each other in a race to loot
Bihar: A tanker full of soybean oil overturned in Motihari, people clashed with each other in a race to loot

मामला मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एक सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था। इस दौरान टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा।

Bihar: A tanker full of soybean oil overturned in Motihari, people clashed with each other in a race to loot

बिहार के मोतिहारी जिले में तेल से भरे टैंकर को लूटने का मामला सामने आया है। यहां एक सड़क पर पलटे तेल से भरे टैंकर को ग्रामीण बाल्टी भरकर लूट ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एक सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था। इस दौरान टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा।

तेल से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और वे अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए टैंकर से तेल भरना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।

वायरल वीडियो में लोग खेत में पलटे टैंकर से तेल भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि तेल भरने की होड़ में ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने टैंकर से तेल भर रही भीड़ को नियंत्रित किया, जिसके बाद वहां से लोग भाग गए।

फिलहाल इस मामले की चर्चा मोतिहारी में जमकर हो रही है और वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं। बीते दिनों भी कई सड़क हादसे देखने को मिले थे, जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम के कपाट को सजाया गया

केदारनाथ, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम के कपाट को सजाया गया है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं। Kedarnath, Rudraprayag (Uttarakhand): The doors of Kedarnath Dham were decorated विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई […]
Kedarnath, Rudraprayag (Uttarakhand): The doors of Kedarnath Dham were decorated

You May Like

error: Content is protected !!