सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई लक्षण नहीं है। हमने बच्चों को देख-रेख में रखा है। हमारी टीम तैयार है और सभी सामान्य हैं।
Bihar | 50 School Children Fall Sick After Eating Mid-Day Meal, Complain Of Finding Chameleon In Food
बिहार के सीतामढ़ी में मिड डे मील खाने के बाद 50 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि खाने में छपकली गिर गई थी। बीमार बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है।
सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया, “मिड डे मील में गिरगिट मिलने की शिकायत लेकर आए थे। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई लक्षण नहीं है। हमने बच्चों को देख-रेख में रखा है। हमारी टीम तैयार है और सभी सामान्य हैं।”