बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, 30 लोग झुलसे
Bihar | 30 burnt in fire after leakage in LPG cylinder, Motihari
बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया गांव में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद हुए विस्फोट में करीब 30 लोगों के झुलसने की खबर है.
बताया जाता है कि पखनहिया के वार्ड नंबर 2 में स्थित अच्छे लाल साह के आवसीय घर मे गैस सिलिंडर लिक होने के कारण आग लगी जिसमें दर्दनाक विस्फोट हो गया.
आग चपेट में आने से करीब 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं जख्मी ग्रामीणों के बेहतर इलाज हेतु ग्रामीणों के साथ पलनवा पुलिस के सहयोग से रक्सौल, रामगढ़वा के साथ ही बेतिया GMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पलनवा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर राहत कार्य चल रही है.
घायलों में अच्छेलाल साह, रंजन कुमार,मिथिलेश कुमार,काजल कुमारी,साक्षी कुमारी,जगमति देवी,व्यास कुमार,मुकेश कुमार,राहुल कुमार,राहुल कुमार,जोधा प्रसाद,लालू कुमार,संजू कुमार,मंजू प्रसाद,प्रदीप कुमार,पिंटू कुमार,कन्हैया कुमत,दीपक कुमार आदि शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर से आग लगने की बात कही जा रही है. घायलों के परिजनों ने बताया कि अच्छे लाल के घर मे शाम से ही रखे एक गैस सिलेंडर लीकेज कर रहा था, जिससे घर में चारो तरफ गैस फैल गया था.
इसके बाद घर के लोगों द्वारा अपने से चाभी लगाकर लीकेज को रोका गया. घर में खिड़की नहीं होने के कारण गैस बाहर नहीं निकल सका. कुछ घंटों के बाद जांच के क्रम में माचिस जलाया गया जिससे आग लग गई व वहां मौजूद व आस पास के लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने बताया कि आग ऐसी लगी कि किसी को संभालने का मौका तक नहीं मिला.