भोपाल: राजधानी के पॉश इलाक़े में हुई चोरी में बड़ा खुलासा, एक करोड़ की नहीं बल्कि सिर्फ 6 लाख की हुई थी लूट

admin

Bhopal | Big revelation in the loot in a posh area of the capital, not just Rs 1 crore but only Rs 6 lakh was looted.

Bhopal | Big revelation in the loot in a posh area of the capital, not just Rs 1 crore but only Rs 6 lakh was looted.

पीड़ित परिवार ने पहले करीबन एक करोड़ की लूट की बात कही थी। लुटेरे सिर्फ 6 लाख और दो अंगूठियां ही लूट कर ले गए थे।

Bhopal | Big revelation in the loot in a posh area of the capital, not just Rs 1 crore but only Rs 6 lakh was looted.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है। बुधवार की रात को तीन बदमाश भोपाल के पॉश एरिया अरेरा कॉलोनी में सराफा व्यापारी के घर पर धावा बोला। लूट की घटना में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पीड़ित परिवार ने पहले करीबन एक करोड़ की लूट की बात कही थी जो कि झूठ निकली। व्यापारी के घर एक करोड़ नहीं सिर्फ 6 लाख की लूट हुई है।

पीड़ित परिवार ने पहले करीबन एक करोड़ की लूट की बात कही थी। लुटेरे सिर्फ 6 लाख और दो अंगूठियां ही लूट कर ले गए थे। पीड़ित परिवार शहर का जाना-माना ज्वेलर्स है। व्यापारी के घर में ही गोल्ड रखा था। लेकिन लुटेरे नहीं लूट सके थे इतना पैसा। परिवार ने गलत जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था।

पकड़ा गया एक लुटेरा देवानंद निगरानीशुदा बदमाश है। पकड़े गए लुटेरे देवानंद की मां बेबी भी जानी-मानी महिला बदमाश है। 15 दिन पहले ही नगर निगम ने देवानंद की पान की गुमटी हटवाई थी। गुमटी हटाने के बाद देवानंद ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। पीड़ित परिवार के नौकरों का गुमटी में आना जाना था। बातों बातों में उन्हीं से आरोपियों को घर में कैश और जेवर रखे होने की जानकारी मिली थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या, होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार, गैंगस्टर संदीप गाडोली 'फ़र्ज़ी' एनकाउंटर की थी गवाह

Divya Pahuja, murdered in Gurugram hotel, was out on bail in 'fake' encounter case
Divya Pahuja, murdered in Gurugram hotel, was out on bail in 'fake' encounter case

You May Like

error: Content is protected !!