हादसा । उप्र: बांदा में स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर, 5 बारातियों की मौत, 6 घायल

MediaIndiaLive 2

UP | Tragic road accident in Banda, 5 dead, 6 injured in Scorpio and Bolero collision

UP | Tragic road accident in Banda, 5 dead, 6 injured in Scorpio and Bolero collision
Banda, 5 dead, 6 injured in Scorpio and Bolero collision

#हादसा । चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापसी के दौरान एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

UP | Tragic road accident in Banda, 5 dead, 6 injured in Scorpio and Bolero collision

उत्तर प्रदेश के बांदा भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सुबह चार बजे के बाद स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत और छह घायल है।

बताया जा रहा है कि चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापसी के दौरान एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मरने वाले पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के रहने वाले थे।

मारनेवालों में निवाइच निवासी कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच और दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

2 thoughts on “हादसा । उप्र: बांदा में स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर, 5 बारातियों की मौत, 6 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त धमाका

Explosion in Jafar Express going to Quetta in Pakistan, two dead, four injured so far in train blast
Explosion in Jafar Express going to Quetta in Pakistan, two dead, four injured so far in train blast

You May Like

error: Content is protected !!