#हादसा । चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापसी के दौरान एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
UP | Tragic road accident in Banda, 5 dead, 6 injured in Scorpio and Bolero collision
उत्तर प्रदेश के बांदा भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सुबह चार बजे के बाद स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत और छह घायल है।
बताया जा रहा है कि चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापसी के दौरान एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मरने वाले पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के रहने वाले थे।
मारनेवालों में निवाइच निवासी कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच और दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।



whyride
The clearness for your post is just great and that i could assume you are knowledgeable on this subject. Fine along with your permission let me to grasp your feed to stay updated with drawing close post. Thanks one million and please continue the rewarding work.
https://www.eugeneportman.com/page-sitemap.xml – eugeneportman.com