पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सामने, सिर-गर्दन और छाती में गोली, अतीक को 8 तो भाई अशरफ को मारी गई 5 गोली

MediaIndiaLive 1

Atiq’s postmortem report came out, 8 bullets were fired to the mafia and 5 bullets to brother Ashraf, the body was found in a sieve

Atiq’s postmortem report came out, 8 bullets were fired to the mafia and 5 bullets to brother Ashraf, the body was found in a sieve
Atiq’s postmortem report came out, 8 bullets were fired to the mafia and 5 bullets to brother Ashraf, the body was found in a sieve

चार डॉक्टरों द्वारा किए गए अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम से यह भी पता चला है कि ताबड़तोड़ फायरिंग में अतीक के सिर, गर्दन, छाती और कमर एक-एक गोली लगी थी। वहीं बाकी चार गोलियां शरीर के अन्य हिस्सों में लगी हैं। वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी हैं।

Atiq’s postmortem report came out, 8 bullets were fired to the mafia and 5 bullets to brother Ashraf, the body was found in a sieve

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीन हत्यारों द्वारा गोलियों से छलनी कर दिए गए माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ताबड़तोड़ फायरिंग में अतीक को 8 गोलियां लगी थीं, जबकि उसके भाई अशरफ को 5 गोलियों ने छलनी किया था। पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस सुरक्षा में दोनों के शवों को दफनाने की तैयारी की जा रही है।

रविवार दोपहर बाद चार डॉक्टरों के पैनल द्वारा किए गए अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम से यह बात सामने आई कि ताबड़तोड़ फायरिंग में अतीक के शरीर में कुल 8 गोलियां लगी थीं। इनमें से एक-एक गोली सिर, गर्दन, छाती और कमर में लगी थी। वहीं बाकी चार गोलियां शरीर के अन्य हिस्सों में लगी हैं। वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी हैं। पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इसके बाद उनके शव को कसारी-मसारी के उनके पारिवारिक कब्रिस्तान में दफनाने के लिए लाया गया है, जहां पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। कब्रिस्तान के अंदर और बाहर आरएफ सहित भारी पुलिस को तैनात किया गया है और लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जा रही है।

इस बीच कल अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर को पुलिस ने आज प्रयागराज कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी अरुण, सन्नी और लवलेश ने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अपने आप को पुलिस को सौंप दिया था।

बता दें कि शनिवार रात पुलिस घेरे में अतीक और अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में थे। जिस वक्त उनकी हत्या की गई, उस वक्त उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। उनके चारों ओर यूपी पुलिस के जवान भी मौजूद थे। इस दौरान जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रही थी, तभी पत्रकार के वेश में आए हमलावरों ने अतीक के सिर से सटाकर ताबड़तोड़ 18 राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद हमलावरों ने बड़े आराम से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सामने, सिर-गर्दन और छाती में गोली, अतीक को 8 तो भाई अशरफ को मारी गई 5 गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाक के धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री की कार हादसे में मौत, 5 पर मामला दर्ज

Religious Affairs Minister Mufti Abdul Shakoor laid to rest in KP’s Lakki Marwat
Religious Affairs Minister Mufti Abdul Shakoor laid to rest in KP’s Lakki Marwat

You May Like

error: Content is protected !!