प्रेग्नेंट पत्नी से तलाक के लिए खौफनाक साजिश, धोखे से लगवाया HIV संक्रमित इंजेक्शन
Andhra Pradesh | Man injects HIV-infected blood to pregnant wife to divorce her
अमरावती: पत्नी से तलाक चाहिए था. और इसके ठोस बहाना चाहिए था. शख्स ने सोचा कि यदि पत्नी को HIV हो जाए तो वह उससे तलाक (Divorce) ले सकता है. पति ने इस योजना पर काम किया. और फिर योजना पर अमल भी कर डाला. पत्नी को जब शख्स ने HIV इन्फेक्टेड इंजेक्शन (HIV Infected Injection) लगवाया तब उसकी पत्नी उसी के बच्चे की मां बनने वाली थी, प्रेग्नेंट थी. इसके बाद भी शख्स ने कदम नहीं रुके और पत्नी को HIV पॉजिटिव कर दिया.
मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के ताडेपल्ली इलाके का है. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को तलाक देने का बहाना खोजने के लिए एचआईवी (HIV) संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवाया. ताडेपल्ली पुलिस ने एम. चरण को उसकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया. महिला ने बताया कि उसके पति ने एक झोलाछाप की मदद से उसे एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाया था. उसे इस योजना की भनक तक नहीं लगी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चरण उसे तलाक देने के लिए उचित बहाना ढूंढ रहा था और योजना के अनुसार वह उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया. उसे बताया गया कि इंजेक्शन गर्भावस्था के दौरान अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए था. उसने अपनी शिकायत में कहा कि एक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के दौरान वह यह जानकर चौंक गई कि वह एचआईवी पॉजिटिव है.
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था और एक लड़के को जन्म देने के लिए जोर दे रहा था. दंपति की एक बेटी है. पुलिस ने कहा कि वे चरण से पूछताछ कर रहे हैं और पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. वहीं, इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. पुलिस भी पति की करतूत से चकित है.