‘अमर उजाला’ के एंकर आदर्श झा और ‘भारत 24’ की शाजिया निसार ब्लैकमेलिंग-रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

admin
Amar Ujala News Anchors Adarsh Jha & Shazia Nisar Arrested In Extortion Racket
Amar Ujala News Anchors Adarsh Jha & Shazia Nisar Arrested In Extortion Racket

‘भारत 24’ न्यूज़ चैनल की एंकर शाजिया निसार और ‘अमर उजाला’ का एंकर आदर्श झा ब्लैकमेलिंग-रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Amar Ujala News Anchors Adarsh Jha & Shazia Nisar Arrested In Extortion Racket

भारत 24 न्यूज़ चैनल BHARAT 24 NEWS CHANNEL में कार्यरत एंकर शाजिया निसार और ‘अमर उजाला’ डिजिटल के एंकर आदर्श झा को ब्लैकमेलिंग व सिंडिकेट चलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नोएडा सेक्टर 58 के एसएचओ अमित कुमार ने द लेंस को बताया कि भारत 24 की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह दोनों मित्र थे और चैनल के भीतर ही ब्लैकमेलिंग और धन उगाही का सिंडिकेट चला रहे थे।

यूक्रेन युद्ध के दौरान नाच कर रिपोर्टिंग करने से हुई थी चर्चा

क्या यूक्रेन युद्ध के दौरान नाच नाच कर रिपोर्टिंग करने वाली एंकर शाजिया निसार अपने साथी एंकर के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग का रैकेट चला रही थी? भारत 24 चैनल के प्रमुख जगदीश चंद्रा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार उसने चैनल के तमाम लोगों को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी थी जिसमें आदर्श उसका सहयोग कर रहा था। पुलिस के अनुसार शाजिया के घर छापेमारी में 34.50 लाख नगदी बरामद हुई है।

पुलिस के पास मौजूद ऑडियो साक्ष्य

एफआईआर के अनुसार ब्लैकमेलिंग का यह मामला काफी समय से चल रहा था। साक्ष्य के तौर पर भारत 24 प्रबंधन ने एक ऑडियो टेप पुलिस को सौंपा हैं। 14 अप्रैल 2025 को शाजिया ने फोन पर धमकी दी कि चैनल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर झूठे आरोप लगाएगी। पुलिस ने लेंस को बताया कि पहले उसने 5 करोड़ की मांग की, फिर यह बढ़ती गई और अंततः 65 करोड़ रुपये की मांग पर पहुँच गई। ब्लैकमेलिंग और उगाही के इस खेल में आरोप है कि आदर्श झा भी सक्रिय रूप से भूमिका निभाता रहा कि अगर पैसा न दिया तो खबर छापेंगे। दोनों डॉ. जगदीश चंद्रा से मिलने जयपुर भी गए थे, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।

तीन एफआईआर कई आरोप

भारत 24’ प्रबंधन ने इस प्रकरण में अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज करवाई है। पहली चैनल के MD व ग्रुप एडिटर द्वारा, दूसरी कंसल्टिंग एडिटर श् अनिता हाडा द्वारा और तीसरी HR हेड अनु श्रीधर द्वारा। गौरतलब हैं कि शाजिया रिपब्लिक भारत छोड़कर नवंबर 2022 में डॉ. जगदीश चंद्रा के चैनल में बतौर एंकर काम करने लगी। आरोप है कि उसने कुछ समय बाद ही एडिटर, HR हेड और अन्य वरिष्ठों पर बलात्कार व यौन उत्पीड़न जैसे झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देना शुरू कर दिया।

15 दिन की न्यायिक हिरासत

भारत 24 की कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा और HR हेड अनु श्रीधर ने भी शाजिया, उसकी मां नसीम बानो और आदर्श झा के खिलाफ एफआईआर कराई है। उसमें कार्यालय में अवांछित माँगें, अभद्रता, धमकियाँ और झूठे यौन उत्पीड़न के मुकदमे की धमकियों का मामला शामिल है।

‘भारत 24’ प्रबंधन की ओर से कराई गई FIR के बाद, नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश जुही आनंद ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। अमर उजाला डिजिटल के राजीव सिंह ने कहा कि अभी हमारा पूरा प्रबंधन देहरादून गया है लेकिन निश्चित तौर पर इस मामले में आदेश झा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, 4 घायल

जयपुर के जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में दौसा- मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार अल सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. भट्काबास गांव के पास ट्रक और सवारी गाड़ी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने से नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई 5, including bride and groom, killed […]
5, including bride and groom, killed after car loses control on Rajasthan highway

You May Like

error: Content is protected !!