पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल सलाम एक शख्स के साथ सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक से तुरकाहा पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार दो अपराधियों ने तुरकाहा पुल के समीप उन्हें गोली मार दी।
AIMIM leader shot dead in Bihar, Asaduddin Owaisi hits out at Nitish Kumar mute on BJP
बिहार के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल सलाम एक शख्स के साथ सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक से तुरकाहा पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार दो अपराधियों ने तुरकाहा पुल के समीप उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में देर रात इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गई।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है।




