उप्र: बिजनौर में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से सामुहिक दुष्कर्म, लूट – सिगरेट से दागा

admin

After robbery in Bijnor, miscreants gang-raped a woman, tortured her by burning her with cigarette

After robbery in Bijnor, miscreants gang-raped a woman, tortured her by burning her with cigarette
Gangrape and loot in UP

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक 35 वर्षीय महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव में हुई।

After robbery in Bijnor, miscreants gang-raped a woman, tortured her by burning her with cigarette

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डकैतों द्वारा दरिंदगी किये जाने का मामला सामना आया है. जनपद बिजनौर के नगीना देहात इलाके में हार्डवेयर और पेंट के थोक कारोबारी के घर में घुसकर 5 डकैतों ने तांडव मचाया और जमकर लूटपाट की. इस दौरान डकैतों ने घर में अकेला पाकर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाते हुए सामुहिक दुष्कर्म किया और जलती सिगरेट से भी दागा.

घर में डकैती करने के बाद सभी पीड़िता को बेहोशी की हालत में कमरे में बंदकर आसानी से फरार हो गए. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया है साथ ही जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं. दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव का है. 5 की संख्या में रहे डकैतों ने घर में घुस कर डकैती और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.

पेंट और हार्डवेयर सामानों के थोक विक्रेता ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि वह अपनी मां और बच्चों के साथ मंगलवार की शाम दवा लेने के लिए धामपुर गया था. घर में उसकी पत्नी अकेली थी. तहरीर में व्यापारी ने लिखा है कि शाम साढ़े सात बजे हथियारबंद पांच बदमाश पड़ोसी की छत से होते उसके घर में घुसे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया फिर एक कपड़े से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया.

कुछ देर बाद होश आया तो महिला को बांध दिया गया. बदमाशों ने सामने बैठकर सिगरेट पी, साथ ही जलती हुई सिगरेट से महिला के हाथ को दाग दिया. इसके बाद बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घर में रखा 25 तोला सोना, 2 किलो चांदी, डेढ़ लाख नगदी लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान कल

Madhya Pradesh Assembly election 2023 voting tomorrow
Madhya Pradesh Assembly election 2023 voting tomorrow

You May Like

error: Content is protected !!