शर्मनाक | BJP शासित MP के बाद उप्र में कांड, दलित को चप्पल चाटने के लिए किया मजबूर, बुरी तरह पीटा

MediaIndiaLive

After MP, In UP another Dalit man was forced to lick slippers following an argument

after-mp-in-up-another-dalit-man-was-forced-to-lick-slippers-following-an-argument
after-mp-in-up-another-dalit-man-was-forced-to-lick-slippers-following-an-argument

#शर्मनाक #देखें_वीडियो | वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकी पर लाइनमैन बैठा हुआ है, और चप्पल पहने अपना पैर आगे करता है। वहीं, दलित व्यक्ति अपने घुटने पर बैठता है और उसके चप्पल चाटता है।

#WATCH_VIDEO | After MP, In UP another Dalit man was forced to lick slippers following an argument

देश के भाजपा शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाबकांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दलित के साथ अमानवीय हरकत की गई है। बताया जा रहा है कि दलित व्यक्ति बिजली से जुड़ी शिकायत करने पहुंचा था। जहां लाइनमैन ने उसकी जमकर पिटाई की, उसे उठक बैठक करवाया। यही नहीं लाइनमैन ने दलित से अपनी चप्पल भी चटवाई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी चौतरफ कड़ी निंदा हो रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकी पर लाइनमैन बैठा हुआ है, और चप्पल पहने अपना पैर आगे करता है। वहीं, दलित व्यक्ति अपने घुटने पर बैठता है और उसके चप्पल चाटता है। दलित व्यक्ति को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना एक हफ्ते पहले की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम (अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 (एससी/एसटी अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य वीडियो में लाइनमैन ने पीड़ित को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। बांह से पकड़कर जमीन पर दलित को गिरा दिया और उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही उसने दलित को क्षेत्र में दोबारा न आने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि दलित व्यक्ति अपने मामा से मिलने के लिए आया था। इसी बीच वह बिजली की शिकायत लेकर लाइनमैन के पास पहुंचा था।

आरोपी लानइनमैन की पहचान तेजबली सिंह के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दलित के मामा के घर पर बिजली की समस्या थी। लाइनमैन मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि लाइनमैन तेजबली ने दलित से अपनी चप्पल चटवाई।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: काशीपुर में भारी बारिश से ढहा मकान, पति-पत्नी की मौत, युवती गंभीर, <strong>अभी जारी रहेगी मूसलाधार बारिश</strong>

Uttarakhand, house collapses in Kashipur, death of husband and wife
Uttarakhand, house collapses in Kashipur, death of husband and wife

You May Like

error: Content is protected !!