उप्र: हिरासत में मौत मामले में बैकफुट पर आदित्यनाथ सरकार, 11 निलंबित, फरार पुलिसकर्मियों की तलाश जारी

MediaIndiaLive

Aditynath government on backfoot in custodial death case! 11 policemen suspended, search continues for absconding cops

Those who organize religious events on the roads are not well in UP, orders issued regarding Eid, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti
Those who organize religious events on the roads are not well in UP, orders issued regarding Eid, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti

पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अबतक मामले में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। वहीं फरार पुलिसवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभाग ने 6 टीमें लगा दी है।

Aditynath government on backfoot in custodial death case! 11 policemen suspended, search continues for absconding cops

उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ सरकार की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। पुलिस जो लोगों को सुरक्षा और भरोसा देने की लिए शपथ लेती है, उसी पुलिस को उत्तर प्रदेश में लोगों पर मनमानी करते देखा जा सकता है। ताजा मामला कानपुर का है। जहां एक व्यापारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिसके बाद वबाल बढ़ गया।

इस मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले से संबंधित SOG इंचार्ज प्रशांत गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। अबतक मामले में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। वहीं फरार पुलिसवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभाग ने 6 टीमें लगा दी है।

क्या है मामला?

12 दिसंबर को लूट के शक में बलवंत सिंह को शिवली पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद शिवली पुलिस बलवंत को ठाने ले गई। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार बलवंत को कस्टडी में पीटा गया जिसके बाद बलवंत की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आला अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिए जिसके बाद शव का दाह संस्कार करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ukraine crisis | जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला, एक साथ दागीं 70 मिसाइलें

Ukraine crisis | Russia Fires More Than 70 Missiles in Biggest Attack; Long Power Cuts for Kyiv, Energy Grid Damaged Amid Chilling Cold
Ukraine crisis | Russia Fires More Than 70 Missiles in Biggest Attack

You May Like

error: Content is protected !!