जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली बरी

MediaIndiaLive 1

Actor Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in Jiah Khan suicide case

Actor Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in Jiah Khan suicide case
Actor Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in Jiah Khan suicide case

3 जून, 2013 की आधी रात को 25 वर्षीय अभिनेत्री जिया खान पॉश जुहू इलाके में सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में लटकी पाई गई थी। जिया ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें सूरज पंचोली का नाम शामिल था।

Actor Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in Jiah Khan suicide case

जिया खान सुसाइड केस में मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। विशेष सीबीआई कोर्ट ने अभिनेता सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। सूरज पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था। इस मामले में 10 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है।

वहीं, जिया खान की मां ने राबिया ने अदालत के फैसले पर कहा कि मैंने अभी हार नहीं मानी है। फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सबूतों की कमी की वजह से ये फैसला आया है। सीबीआई ने अपना काम ढंग से नहीं किया। मैं अभी भी यही पूछूंगी कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि ये गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। मैं हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती दूंगी।

अभिनेत्री जिया खान ने कब की थी खुदकुशी?

3 जून, 2013 की आधी रात को 25 वर्षीय अभिनेत्री जिया खान पॉश जुहू इलाके में सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में लटकी पाई गई थी। कहा जाता है कि जिया, आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली के साथ रिश्ते में थीं। जिया ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें सूरज पंचोली का नाम शामिल था। उस समय अभिनेता सूरज पंचोली बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे।

मामले के एक हफ्ते बाद सूरज पर आईपीसी की धारा 306 के तहत कथित तौर पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद, जिया की मां राबिया खान द्वारा बार-बार दी गई दलीलों और 3 जुलाई, 2014 को बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।

सुसाइड नोट में, जिया ने कथित तौर पर सूरज के साथ अंतरंग संबंधों के साथ-साथ कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की थी। मामले में अभियोजन पक्ष ने जिया की मां राबिया सहित 22 गवाहों के बयान दर्ज किए थे, जबकि वकील प्रशांत पाटिल सूरज के लिए पेश हुए थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली बरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंध्र प्रदेश में 9 छात्रों ने की आत्महत्या, 12वीं में फेल होने पर उठाया कायराना कदम

9 students committed suicide in Andhra Pradesh, took the dreadful step after failing in 12th
9 students committed suicide in Andhra Pradesh, took the dreadful step after failing in 12th

You May Like

error: Content is protected !!