प्रयागराज: राजपाल यादव ने शूटिंग के दौरान स्कूटर से छात्र को मारी टक्कर, FIR दर्ज,

MediaIndiaLive 10

Actor Rajpal Yadav, riding scooter for movie shoot, hits student in UP, FIR launched

Actor Rajpal Yadav, riding scooter for movie shoot, hits student in UP, FIR launched
Actor Rajpal Yadav, riding scooter for movie shoot, hits student in UP, FIR launched

कर्नलगंज थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर राम मोहन राय ने कहा कि, “अभिनेता जिस स्कूटर पर सवार थे, वह पुराना था। स्कूटर के क्लच का तार टूटने के बाद अभिनेता ने नियंत्रण खो दिया और छात्र को टक्कर मार दी।”

Actor Rajpal Yadav, riding scooter for movie shoot, hits student in UP, FIR launched

प्रयागराज के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कूटर पर सवार अभिनेता राजपाल यादव ने एक छात्र को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। घटना के संबंध में छात्र ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और फिल्म की टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

अभिनेता ने भी पुलिस को एक शिकायत दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि छात्र सहित कुछ लोगों ने शूटिंग को बाधित करने की कोशिश की।

कर्नलगंज थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर राम मोहन राय ने कहा कि, “अभिनेता जिस स्कूटर पर सवार थे, वह पुराना था। स्कूटर के क्लच का तार टूटने के बाद अभिनेता ने नियंत्रण खो दिया और छात्र को टक्कर मार दी।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “छात्र को कोई चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव और उनकी टीम ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास सुबह शुरू की। इस शूटिंग को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।

इसके बाद टीम बैंक रोड की ओर बढ़ी, जहां यादव को स्कूटर चलाते हुए फिल्माया जा रहा था।

10 thoughts on “प्रयागराज: राजपाल यादव ने शूटिंग के दौरान स्कूटर से छात्र को मारी टक्कर, FIR दर्ज,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चीन के एयरस्पेस में घुसने की आशंका, अरुणाचल में एयर फोर्स की हवाई गश्त

Arunachal | India Starts Combat Air Patrols Over Arunachal Amid China Tension: Sources
Arunachal | India Starts Combat Air Patrols Over Arunachal Amid China Tension: Sources

You May Like

error: Content is protected !!