दिल्ली के निजामुद्दीन में एक्टर हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, स्कूटी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

admin

Actor Huma Qureshi’s brother Asif Qureshi Murdered Over Parking Space In Delhi

Actor Huma Qureshi's brother Asif Qureshi Murdered Over Parking Space In Delhi
Actor Huma Qureshi’s brother Asif Qureshi Murdered Over Parking Space In Delhi

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी का मर्डर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये हत्या स्कूटी पार्किंग को लेकर की गई।

Actor Huma Qureshi’s brother Asif Qureshi Murdered Over Parking Space In Delhi

निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में आसिफ कुरैशी के घर के सामने एक स्कूटी खड़ी थी. जिसे हटाकर साइड में लगाने को लेकर पड़ोसियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आसिफ पर हमला कर दिया.

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या से जुड़ा CCTV फुटजे सामने आया है. जिसमें कुछ लोग आसिफ कुरैशी पर हमला करते हुए दिखाए दे रहे है. पड़ोस की लोगों ने लड़ाई के बीच में आकर बचाव की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. हमले में बुरी तरह से घायल होने के बाद आसिफ कुरैशी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. किसी ने सोचा नहीं था कि पार्किंग विवाद को लेकर कोई ऐसे बेरहमी से हत्या कर सकता है.

क्या है पूरा मामला

यह घटना गुरुवार देर रात करीब 9 बजे निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में हुई. आसिफ कुरैशी के घर के सामने एक स्कूटी खड़ी थी, जिसे हटाकर साइड में लगाने को लेकर पड़ोसियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आसिफ पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

साजिश के चलते मारा गया

मृतक की पत्नी शाइना आसिफ कुरैशी ने कहा, “मेरे पति को जानबूझकर और साजिशपूर्वक मारा गया है. पहले भी मेरे पति के साथ लड़ाई की जाती थी और आज भी उन्हें सब लोगों ने मिलकर मारा. करीब रात 9 बजे के आसपास किसी ने गेट पर स्कूटी लगा दी थी और जब मेरे पति ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. घटना के तुरंत बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

मृतक की रिश्तेदार विनीता ने बताया, “किसी ने गेट पर स्कूटी को पार्क किया था, इसलिए उसे हटाने के लिए कहा गया. तभी दूसरे पक्ष के लोग बहस करने लगे, बाद में उसका भाई आ गया और उसने आसिफ को लोहे की किसी चीज से मारा, जिससे वह खून से लथपथ हो गया. घटना के तुरंत बाद अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे पहले भी उन्होंने आसिफ को भी मारने की कोशिश की थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, कैश कांड मामले में जांच प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

Setback for Justice Yashwant Varma in cash haul case; Supreme Court dismisses plea
Setback for Justice Yashwant Varma in cash haul case; Supreme Court dismisses plea

You May Like

error: Content is protected !!