कर्नाटक कॉलेज में तीन छात्राओं पर एसिड से हमला, गिरफ्त में हमलावर

admin

Acid attack at Karnataka PU college: 3 girls suffer burn injuries, Kerala man arrested

Acid attack at Karnataka PU college: 3 girls suffer burn injuries, Kerala man arrested
Acid attack at Karnataka PU college: 3 girls suffer burn injuries, Kerala man arrested

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में कॉलेज के तीन छात्राओं पर एसिड अटैक किया गया। हमलावर को पकड़ लिया गया है। मंगलुरु शहर के पास कदबा में सरकारी कॉलेज के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Acid attack at Karnataka PU college: 3 girls suffer burn injuries, Kerala man arrested

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक सरकारी कॉलेज की तीन छात्रओं पर एसिड से हमला करने की खबर सामने आ रही है. एसिड अटैक से छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. उन्हें कडाबा सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार सुबह कड़ाबा में सरकारी कॉलेज के पास एक बदमाश ने तीन कॉलेज छात्रों पर एसिड हमला किया. इस मामले में केरल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अबिन के रूप में की गई है जिसकी उम्र 23 साल है. वह केरल से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. लड़की और आरोपी एक ही समुदाय के हैं.

पीड़ित छात्राएं दूसरी पीयूसी की पढ़ाई कर रही हैं. आरोपी कॉलेज स्टूडेंट की तरह मास्क और टोपी पहनकर आया था. घटना उस वक्त हुई जब छात्र कॉलेज परिसर में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, उसके बगल में बैठी दो अन्य मामूली रूप से झुलस गई.

इस बारे में जानकारी देने वाले एसपी ऋषियंत सी.बी. ने कहा कि, ‘एक ऐसी घटना हुई थी जहां सरकारी प्री-ग्रेजुएट कॉलेज, कदबा में एक युवक ने कॉलेज परिसर में एक महिला छात्रा पर एसिड फेंक दिया. घटना के दौरान छात्र के बगल में मौजूद दो अन्य छात्राओं पर भी तेजाब पड़ा और उन्हें मामूली चोटें आईं. आरोपी अबिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी और एसिड अटैक छात्रा एक ही समुदाय के हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने प्यार में नाकामी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया. मामला दर्ज कर जांच की जाएगी’.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर: रामबन में गहरी खाई में गिरी कार; 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Four killed, 3 injured as vehicle falls into gorge in J-K's Ramban
Four killed, 3 injured as vehicle falls into gorge in J-K's Ramban

You May Like

error: Content is protected !!