बंगाल: रानीगंज में खुली खदान में जमीन धंसने से तीन की मौत

admin

#Accident Bengal | Three killed due to landslide in open mine in Raniganj

#Accident Bengal | Three killed due to landslide in open mine in Raniganj
Bengal | Three killed due to landslide in open mine in Raniganj

#हादसा | आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (केंद्रीय) एस.एस.कुलदीप के अनुसार, खदान के नीचे से तीन शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा, “शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।”

#Accident Bengal | Three killed due to landslide in open mine in Raniganj

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज कोयला क्षेत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की एक खुली कोयला खदान में जमीन धंसने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना रानीगंज में ईसीएल की नारायणकुरी खदान में हुई।

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (केंद्रीय) एस.एस.कुलदीप के अनुसार, खदान के नीचे से तीन शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा, “शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।”

आसनसोल (दक्षिण) से स्थानीय बीजेपी विधायक और फैशन डिजाइनर से नेता बनी अग्निमित्रा पॉल, जो बुधवार देर रात से घटनास्थल पर थीं, ने आज सुबह मीडिया को बताया कि क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के एक वर्ग और ईसीएल के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर की जा रही अवैध खनन और कोयला तस्करी, त्रासदी का कारण है।

पॉल ने कहा, “इलाके में बेहद गरीबी है। रोजगार की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए इलाके के गरीब लोगों का एक वर्ग कोयला तस्करी और अवैध खनन रैकेट में शामिल हो रहा है। वे न्यूनतम सावधानी के बिना खदानों में प्रवेश करते हैं। इन क्षेत्रों में ऐसी चीजें काफी आम हैं।”

उन्होंने स्थानीय पुलिस पर मौतों का सही आंकड़ा नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, खदान के भीतर चार और शव हैं। लेकिन जब तक आखिरी शव बरामद नहीं हो जाता, मैं यहां से नहीं जाऊंगी।”

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने पॉल पर निकायों पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “घटना दुखद है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम सबसे पहले पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ खड़े हों। यह शवों पर राजनीति करने का समय नहीं है, जैसा कि बीजेपी नेता अक्सर करते हैं।”

रिपोर्ट दर्ज होने तक इस मामले में ईसीएल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुर हिंसा से जुड़े वीडियो-तस्वीरें शेयर की तो होगी जेल, सरकार का आदेश

Government prohibits circulation of videos, images depicting violence
Government prohibits circulation of videos, images depicting violence
error: Content is protected !!