हादसा | उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कार के तालाब में गिरने से 4 की मौत

MediaIndiaLive

#Accident | 4 killed after car plunges into pond in Uttar Pradesh’s Hapur

#Accident | 4 killed after car plunges into pond in Uttar Pradesh's Hapur
#Accident | 4 killed after car plunges into pond in Uttar Pradesh’s Hapur

#हादसा | हापुड़ में बड़ा हादसा हुआ है। एक बेकाबू कार तालाब में गिर गई। कार सवार चारों लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी लोग गाजियाबाद से वापस आ रहे थे। परिजनों में कोहराम मचा है।

#Accident | 4 killed after car plunges into pond in Uttar Pradesh’s Hapur

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा हापुड़ के कपूरपुर थाना इलाके के गांव समाना कमरूदीन नगर मार्ग पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात एक कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शव और गाड़ी को बाहर निकलवाया। चारों लोग गाजियाबाद से लौट रहे थे। हादसे के काफी देर बाद लोगों को पता चला।

मृतकों की पहचान समाना गांव के रहने वाले राहुल, हारुन, शौकीन और मूलरूप से बुलंदशहर जनपद और फिलहाल गांव ककराना में रहने वाले अरुण के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार का काम करते थे।

बुधवार की रात को वह गाजियाबाद से घर आ रहे थे। जैसे ही कार तालाब के पास पहुंची तभी बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। जिसमें चारों लोग डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उन्नाव रेप पीड़िता की राष्ट्रपति, PM और CM को चिट्ठी, सेंगर की जमानत पर रिहाई का किया विरोध

Unnao rape victim writes letter to President, PM and CM, opposes Sengar’s release on bail
Unnao rape victim writes letter to President, PM and CM, opposes Sengar’s release on bail

You May Like

error: Content is protected !!