हरियाणा: झज्जर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाई

MediaIndiaLive

A man allegedly killed his wife and two kids, and then died by suicide in Haryana’s Jhajjar

A man allegedly killed his wife and two kids, and then died by suicide in Haryana's Jhajjar
A man allegedly killed his wife and two kids, and then died by suicide in Haryana’s Jhajjar

हरियाणा के झज्जर में नरेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाई

A man allegedly killed his wife and two kids, and then died by suicide in Haryana’s Jhajjar

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव मदाना खुर्द में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी समेत अपने दो बच्चों की गला घोंट कर हत्या दी. बाद में व्यक्ति ने खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान नरेश (44), पत्नी सुमन देवी (37) बेटी अनुशिका (16), पुत्र नमन (14) के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

सिक्योरिटी गार्ड था नरेश

नरेश एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और खेती का भी कार्य करता था. रविवार को रात के समय नरेश द्वारा अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को नींद की गोली खिला कर गला घोंट कर मारने का शक है. उसके बाद देर रात वह रोहतक में अपने भाई के पास चला गया, वहां जाकर उसने अपने भाई को इधर उधर से पैसे के लेन देन की बात कही. हालांकि, नरेश ने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या की बात नहीं बताई थी.

उसके बाद, रात के समय ही वह बिना बताए रोहतक से अपने गांव मदाना खुर्द के लिए निकल गया. साथ ही जाते वक्त भाई के नंबर पर मैसेज किया कि वह फांसी लगा लेगा. कुछ समय पश्चात नरेश के भाई को मैसेज का पता चला. नरेश के भाई ने उसे फोन किया तो संपर्क नहीं हो पाया. फिर वह रोहतक से निकल गया.

गांव सरंपच को फोन करते नरेश के घर पर भेजा गया, जहां पर अंदर से ही उसने कुंडी लगाई हुई थी. अंदर जाकर देखा तो पता चला कि पत्नी और दोनों बच्चे बेड पर मृत पडे हैं और नरेश का शव फंदे पर झूल रहा है. पुलिस को मामले की जानकारी सुबह के समय मिली.

मानसिक रूप से रहता था परेशान

चचेरे भाईयों का कहना है कि नरेश मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था और उसका इलाज भी चल रहा था. मगर बीच में उसने इलाज छोड़ दिया था. यह भी कारण उपरोक्त घटनाक्रम का बताया जा रहा है. मगर आज तक घर में कभी लड़ाई झगड़ा की बात सामने नहीं आई थी. बाहर भी कभी झगड़ा नहीं हुआ था. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया

Amritpal Singh's Aide Papalpreet Singh Reaches Assam's Dibrugarh Jail Amid Tight Security
Amritpal Singh's Aide Papalpreet Singh Reaches Assam's Dibrugarh Jail Amid Tight Security

You May Like

error: Content is protected !!