कश्मीर के 8 और पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट से मिली धमकी, 4 ने दिया इस्तीफा

MediaIndiaLive

8 scribes working in Kashmir received threat from terrorists online: Govt

8 scribes working in Kashmir received threat from terrorists online: Govt
8 scribes working in Kashmir received threat from terrorists online: Govt

कश्मीर के 8 पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट से मिली धमकी, 4 ने दिया इस्तीफा: नित्यानंद राय

8 scribes working in Kashmir received threat from terrorists online: Govt

जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में कई स्थानीय पत्रकारों को उनके काम को लेकर आतंकी संगठन से धमकियां मिली थी। इसी के चलते कुछ ने अपने संस्थानों से इस्तीफा दे दिया था। अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि श्रीनगर स्थित स्थानीय समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले आठ पत्रकारों को आतंकियों से धमकी मिली है। वहीं चार मीडियाकर्मियों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है। मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा कई कदम भी उठाए जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि श्रीनगर स्थित स्थानीय समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले 8 पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग कश्मीर फाइट के माध्यम से धमकी मिली है, वहीं इसको लेकर 4 मीडियाकर्मियों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने वाले मीडियाकर्मी राइजिंग कश्मीर मीडिया हाउस से ताल्लुक रखते हैं। इस संबंध में श्रीनगर के शेरगाड़ी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस की नीति है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। वहीं सरकार ने आतंकवादी खतरे और हमले से मीडिया कर्मियों सहित लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मीडिया कर्मियों के जीवन की सुरक्षा के लिए उचित स्तर की सुरक्षा प्रदान कर रही हैं।

इसमें सक्रिय सुरक्षा व्यवस्था, जिसके तहत पुलिस, सेना, सीएपीएफ और खुफिया एजेंसियों समेत सुरक्षा ग्रिड पूरे जम्मू और कश्मीर में तैनात रहती है, ताकि आतंकवादियों या उनके हैंडलरों की ओर से किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। वहीं आतंकवादियों की तलाश करने और उन्हें गिरफ्तार और उनका खात्मा करने के लिए सक्रिय अभियान चलाना तथा उन्हें खदेड़ना भी इसमें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराया, सीरीज पर कब्जा

INDvsBAN 2nd ODI | Bangladesh beat India by 5 runs
INDvsBAN 2nd ODI | Bangladesh beat India by 5 runs

You May Like

error: Content is protected !!