5G SIM Upgrade धोखाधड़ी: एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता

MediaIndiaLive

5G SIM Upgrade fraud

Binod is watching…how is the applause looted by launching 5G? Somebody should learn this from Modi ji! Pipa News
Binod is watching…how is the applause looted by launching 5G? Somebody should learn this from Modi ji! Pipa News

भारत में पिछले सप्ताह भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5G मोबाइल नेटवर्क की घोषणा की गई थी। वहीं, इस सप्ताह Jio और Airtel ने अपनी रोलआउट योजनाओं और उन शहरों की प्रारंभिक सूची की घोषणा की है जहां पर 5G की सेवा शुरू की जाएगी।

ऐसे में 5G फोन वाले यूजर्स उत्साहित हैं और अपने फोन पर 5G सेवा शुरू करने के लिए सिम को 4G से 5G में अपग्रेड करा रहे हैं। लेकिन इसी बीच हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

नेटवर्क अपग्रेड करने के नाम पर कर रहे हैं धोखाधड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक स्कैमर नेटवर्क अपग्रेड करने के नाम पर लोगों को एक लिंक भेज रहे हैं और लिंक पर ने के लिए कह रहे हैं। वहीं, जैसे ही लोग लिंक पर रहे हैं, उनके बैंक अकाउंट से पैसे कट जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ स्मैकर लोगों के पास जाकर नेटवर्क अपग्रेड करने के नाम पर लिंक भेज रहे हैं और जब लोग लिंक पर रहे हैं, तो उनका पर्सनल डाटा चुराकर धोखाधड़ी कर ले रहे हैं।

लिंक भेजकर सिम को स्वैप कर ले रहे हैं साइबर शातिर

रिपोर्ट के मुताबिक साइबर शातिर एक बार लिंक पर ाने के बाद लोगों की पर्सनल डिटेल्स चुराकर सिम को स्वैप कर ले रहे हैं। इसके बाद वे फोन नंबर को ब्लॉक कर रहे हैं और सिम को स्वैप करके साइबर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के साथ ठगी न हो इसलिए हैदराबाद पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह के 5G अपग्रेड वाले लिंक पर नहीं ने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि लिंक पर ने से आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।

भारत के 8 शहरों में एयरटेल 5G की शुरू होगी सेवा

बता दें कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा अब भारत के 8 शहरों – दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू होगी। वहीं, Jio यूजर्स के लिए 5G का ट्रायल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू होगा।

5G सेवा शुरू होते ही बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड

5जी नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा होगी। 4G की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड है, वहीं 5G की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (GBPS) तक पहंच सकती है। जबकि लेटेंसी भी 5जी की 4जी से अधिक होगी। माना जा रहा है कि जो लेटेंसी 4जी में 50 मिलीसेकंड है। 5जी में 1 मिलिसेकंड होगी। इसके अलावा 5जी में डिवाइस कनेक्ट करने की क्षमता भी अधिक होगी। दावा किया जा रहा है कि 5जी में प्रति वर्ग किलोमीटर 10 लाख डिवाइस संभालने की क्षमता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतार प्रदेश: आगरा में मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे लोगों ने अपनाया विरोध का अनोखा तरीका, बदल दिए गलियों के नाम

UP: People struggling with basic facilities in Agra, unique method of protest, changed the names of the streets

You May Like

error: Content is protected !!