हादसा | आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित स्विफ्ट पलटी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

MediaIndiaLive

Uncontrolled Swift overturned on Agra Lucknow Expressway, painful death of 5 people of same family

5 of family killed in road mishap on expressway
5 of family killed in road mishap on expressway

#हादसा | दोपहर करीब 3:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंची और एक एक्सयूवी कार में आमने-सामने से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई।

5 of family killed in road mishap on expressway

Uncontrolled Swift overturned on Agra Lucknow Expressway, painful death of 5 people of same family

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे में 5 कार सवारों की मौत हो गई। वहीं कार में ही मौजूद तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और फिर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

अनियंत्रित स्विफ्ट पलटी, एक ही परिवार के 5 की मौत

आपको बता दें कि यह घटना औरास थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर हुई है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार आगरा की तरफ से आ रही थी। इस दौरान अचानक यह स्विफ्ट गाडी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंची। उधर लखनऊ से आगरा जा रही एक एक्सयूवी कार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें बैठे 8 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आपको बता दें कि इन तीन में से भी 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

आगरा में ताजमहल देखने गया था परिवार

बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर की रहने वाले दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे। जहां आज दोपहर वापस लौटते समय औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 के पास यह भयानक हादसा हुआ। इस हादसे में दिनेश कुमार राजपूत उनकी पत्नी अनीता सिंह साली प्रिया सिंह, प्रीति सिंह बहराइच निवासी सास की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बेटा लक्ष्यवीर सिंह उम्र 9 साल गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज औरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। साथ ही दो अन्य घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

एक्सयूवी कार में सवार सभी सुरक्षित

आपको बता दें कि एक्सयूवी कार में सवार लखनऊ से वृन्दावन दर्शन करने जा रहे लखनऊ के बुलाकी अड्डा हिन्द सिनेमा के पास रहने वाले एशियन पेंट डीलर सुभाष अग्रवाल और उनकी पत्नी शीला अग्रवाल, बेटी पूजा अग्रवाल उसके बच्चे आध्या अग्रवाल, प्रिशा बेटा अनमोल सभी सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मप्र: निमोनिया ठीक करने बोल मासूम को लोहे की सलाख से 51 बार दागा, तड़पकर मौत

Madhya Pradesh | 3-Month-Old Baby Poked 51 Times With Hot Rod To Treat Pneumonia, Dies
Madhya Pradesh | 3-Month-Old Baby Poked 51 Times With Hot Rod To Treat Pneumonia, Dies

You May Like

error: Content is protected !!