केमिस्ट हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा का समर्थक होने के कारण हत्या होने का संदेह

MediaIndiaLive

देहरादून: उदयपुर की घटना से पहले महाराष्ट्र में एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था I अमरावती में बीते माह देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे केमिस्ट कि बेरहमी से हत्या की गई थी I हत्या का कारण केमिस्ट के नुपुर शर्मा का समर्थक होना माना जा रहा है I मामले में पांच आरोपियों कि गिरफ़्तारी की जा चुकी है I

केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी I मामले में पुलिस का संदेह है कि केमिस्ट भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का समर्थक था, जिस कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया I पुलिस का कहना है कि केमिस्ट ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मेसेजइंग प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया था I

21 जून को केमिस्ट रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था I साथ में दुसरे वाहन पर केमिस्ट की पत्नी और बेटा संकेत भी मौजूद थे I कुछ दूरी पर ही बाइकसवारों ने केमिस्ट को घेरकर हथियार से हमला कर दिया I जिसमे केमिस्ट की मौत हो गई I बेटे संकेत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई I जिसके बाद अमरावती के ही मुद्दसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया I इसके इलावा पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की I

अमरावती की पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केमिस्ट की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है I पर हत्या का मुख्य आरोपी इरफ़ान खान अभी भी फरार है I

देहरादून: उदयपुर की घटना से पहले महाराष्ट्र में एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था I अमरावती में बीते माह देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे केमिस्ट कि बेरहमी से हत्या की गई थी I हत्या का कारण केमिस्ट के नुपुर शर्मा का समर्थक होना माना जा रहा है I मामले में पांच आरोपियों कि गिरफ़्तारी की जा चुकी है I

केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी I मामले में पुलिस का संदेह है कि केमिस्ट भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का समर्थक था, जिस कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया I पुलिस का कहना है कि केमिस्ट ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मेसेजइंग प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया था I

21 जून को केमिस्ट रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था I साथ में दुसरे वाहन पर केमिस्ट की पत्नी और बेटा संकेत भी मौजूद थे I कुछ दूरी पर ही बाइकसवारों ने केमिस्ट को घेरकर हथियार से हमला कर दिया I जिसमे केमिस्ट की मौत हो गई I बेटे संकेत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई I जिसके बाद अमरावती के ही मुद्दसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया I इसके इलावा पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की I

अमरावती की पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केमिस्ट की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है I पर हत्या का मुख्य आरोपी इरफ़ान खान अभी भी फरार है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केमिस्ट हत्याकांड मामले में नवनीत राणा ने अमरावती पुलिस पर उठाए सवाल,एनआईए को सौंपी जांच

देहरादून: राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड से करीब हफ्ते भर पहले महाराष्ट्र के अमरावती में भी इसी तरह केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या हुई थी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। केंद्र ने जहां इसकी भी एनआईए जांच के आदेश दे दिए […]

You May Like

error: Content is protected !!