उप्र के आगरा में तेज रफ्तार कार नहर में समाई, चार दोस्तों की मौत, दो गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

admin

4 Killed As Car Returning From Wedding Falls Into Canal In UP’s Agra

4 Killed As Car Returning From Wedding Falls Into Canal In UP's Agra
4 Killed As Car Returning From Wedding Falls Into Canal In UP’s Agra

कार में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास जैसे ही कार ने टर्न लिया, बेकाबू होकर नहर में चली गई।

4 Killed As Car Returning From Wedding Falls Into Canal In UP’s Agra

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है। शमसाबाद रोड पर दिगनेर पुलिया पर एक कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिनले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास जैसे ही कार ने टर्न लिया, बेकाबू होकर नहर में चली गई। हादसा के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी। नहर में क्षतिग्रस्त कार से निकालकर लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के नाम मनीष, जितेंद्र, विनोद और शैलेंद्र हैं। कार में सवार सभी दोस्त बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह से लौटते समय यह हादसा हो गया। कार में सवार सभी लोग शमशाबाद के पास गली मोहनलाल के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंदू सेना ने दिल्ली के बाबर रोड के साइन बोर्ड पर 'अयोध्या मार्ग' का स्टीकर लगाया, पुलिस ने हटाया

Hindu Sena activists affix poster of 'Ayodhya Marg' on Babar Road in New Delhi
Hindu Sena activists affix poster of 'Ayodhya Marg' on Babar Road in New Delhi

You May Like

error: Content is protected !!