बिहार के दरभंगा में कार पर अंधाधुंध फायरिंग में 3 लोगों की मौत

MediaIndiaLive 1

3 killed in indiscriminate firing on car in Bihar’s Darbhanga, fear of supremacy battle

3 killed in indiscriminate firing on car in Bihar’s Darbhanga, fear of supremacy battle
3 killed in indiscriminate firing on car in Bihar’s Darbhanga, fear of supremacy battle

दरभंगा के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही इस हत्याकांड के सभी कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

3 killed in indiscriminate firing on car in Bihar’s Darbhanga, fear of supremacy battle

बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम कार में जा रहे चार लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

दरभंगा पुलिस के मुताबिक, बहादुरपुर के रहने वाले अनिल सिंह अन्य तीन लोगों के साथ एक कार से कहीं जा रहे थे। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क पर बाइक से आए छह लोगों ने कार रोककर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अनिल सिंह, उसके चचेरे भाई मनीष सिंह और पटना निवासी निजी सुरक्षा गार्ड मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। दरभंगा के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि अनिल सिंह आपराधिक प्रवृति का था। उन्होंने कहा कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि गाड़ी के अंदर भी गोली चलने के साक्ष्य मिले हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जांच के बाद ही इस हत्याकांड के सभी कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “बिहार के दरभंगा में कार पर अंधाधुंध फायरिंग में 3 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाइटैनिक का मलबा देखने गए सभी पर्यटकों की मौत, 5 दिन से लापता थी पनडुब्बी

5 aboard Titanic tourist sub are dead after ‘catastrophic implosion’
Debris of the ill-fated Titan submarine retrieved from the ocean bed

You May Like

error: Content is protected !!