
उलुबेरिया में स्कूल से बच्चों को लेकर घर जा रही कार के तालाब में गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
3 Children Killed, 2 Injured After Car Falls Into Pond In West Bengal’s Howrah
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुबेरिया में सोमवार को स्कूल से बच्चों को लेकर घर जा रही एक कार के तालाब में गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उलुबेरिया में बोहिरा चौरास्ता के पास हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान इशिका मोंडल (सात), अरिन डे (नौ) और सौभिक दास (11) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य का इलाज चल रहा है।”




