मध्य प्रदेश में मुंबई आगरा नेशनल हाइवे पर धार जिले के गणेश घाट पर भीषण हादसा हुआ है। एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद पांचों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान तीन व्यक्ति जिंदा जल गए और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
3 charred to death, many injured following collision of vehicles on Agra-Mumbai highway in Dhar, MP
धार के धामनोद के पास एबी रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गणेश घाट पर ये हादसा हुआ है। यहां एक कार व तीन ट्रकों ने आपसी टक्कर के बाद आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया है। अंदेशा है कि हादसे में 5 लोग जिंदा जले हैं लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे की तस्वीर दिल दहला देने वाली हैं। हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
देखें वीडियो-
गणेश घाट बना मौत का घाट
गणेश घाट मौत के नाम से विख्यात हो चुका है। इस मौत के घाट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। सोमवार देर शाम करीब 7 बजे भी गणेश घाट में फिर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें घाट उतर रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर रोड की दूसरी लेने में चला गया और सामने से आ रही कार व तीन अन्य ट्रकों से टकरा गया। टक्कर के बाद देखते-देखते तीनों चारों वाहनों में भीषण आग लग गई और आग की लपटों ने वाहनों के साथ ही उनमें सवार लोगों को भी घेर लिया।
5 लोगों की मौत की आशंका
बताया जा रहा है कि कार सहित तीन ट्रकों में आग लगने के कारण वाहनों में मौजूद लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फायर बिग्रेड आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। कार सवार कौन थे और कहां के रहने वाले थे ये भी अभी पता नहीं चल पाया है।