एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है। हमें लगभग एक घंटे पहले सूचना मिली कि काठ बाजार इलाके में आग लग गई है, जहां फर्नीचर का काम होता है। आग में लगभग 24 दुकानें जलकर राख हो गईं है।
24 shops gutted in fire in Kath Bazar area in UP’s Firozabad
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के काठ बाजार इलाके में रविवार को आग लगने से 24 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस अधीक्षक (फिरोजाबाद) सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है और इलाके को खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमें लगभग एक घंटे पहले सूचना मिली कि काठ बाजार इलाके में आग लग गई है, जहां फर्नीचर का काम होता है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग में लगभग 24 दुकानें जलकर राख हो गईं है।”