हैवानियत | इंदौर में मोबाइल चोरी के शक में दो नाबालिगों को ट्रक से घसीटा

MediaIndiaLive

2 Teens Accused Of Theft Tied To Truck, Dragged On Road In Madhya Pradesh mediaindia.live for latest news and views

2 Teens Accused Of Theft Tied To Truck, Dragged On Road In Madhya Pradesh
2 Teens Accused Of Theft Tied To Truck, Dragged On Road In Madhya Pradesh

हैवानियत | इंदौर में मोबाइल चोरी के शक में दो नाबालिगों को ट्रक से घसीटा

2 Teens Accused Of Theft Tied To Truck, Dragged On Road In Madhya Pradesh

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में दो नाबालिग युवकों के साथ तालिबानी अंदाज में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं अब पुलिस वायरल वीडियो को आधार बनाकर मारपीट करने वालों पर भी प्रकरण दर्ज कर उन्‍हें आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है.

इंदौर में दो नाबालिगों को तालिबानी अंदाज में सजा दी गई. पहले दोनों की जमकर पिटाई की गई और फिर ट्रक से बांधकर उन्‍हें पूरी मंडी में घसीटा गया. दरअसल पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम सब्जी मंडी की है, जहां खंडवा जिले के काटकूट के रहने वाले दो व्‍यापारियों और एक ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है.

आरोप है कि दोनों नाबालिग संदिग्‍ध स्थिति में मंडी में घूम रहे थे और एक वाहन से कुछ रुपए, मोबाइल और सामान निकालते समय उन्‍हें एक गाड़ी के ड्राइवर ने देख लिया. इसके बाद दोनों से वहां पर खड़े अन्य गाड़ी संचालकों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही दोनों को चेन के जरिये एक ट्रक से बांधा गया और सब्‍जी मंडी के आसपास घसीटा गया.

पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों नाबालिगों को थाने लेकर आई और जहां से दोनों नाबालिगों को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं वायरल वीडियो के आधार पर अब पुलिस मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उन्हें भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है.

इंदौर के पुलिस अधिकारी निहित उपाध्‍याय ने कहा कि जिस तरह से उनकी पिटाई की गई, वह क्रूर था. हम हमलावरों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. वीडियो के जरिए उनकी पहचान की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस थाना में वीडियो रिकार्ड करना अपराध नहीं :बंबई उच्च न्यायालय

Bombay High Court decision, video recording in police station is not a crime
Bombay High Court decision, video recording in police station is not a crime

You May Like

error: Content is protected !!