दोनों रेलकर्मी पेट्रोलमैन के रूप में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान वे 18623 डाउन इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान मोहन कुमार शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई।
2 dead due to jerk after Delhi-bound train uses emergency brake in Jharkhand
धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में गोमो और तेलो स्टेशन के बीच दो रेलकर्मियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह करीब चार बजे हुआ।
बताया गया कि दोनों रेलकर्मी पेट्रोलमैन के रूप में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान वे 18623 डाउन इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान मोहन कुमार शर्मा और राहुल कुमार के रूप में हुई।
दोनों बिहार के रहने वाले थे और उनकी तैनाती धनबाद डिवीजन के चंद्रपुरा डिपो में थी। मोहन कुमार शर्मा सहरसा और राहुल कुमार अरवल जिला अंतर्गत कुर्था के रहने वाले थे। उनके शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजे गए हैं।