ओडिशा में दो दलितों को पीटा, नाली का पानी पिलाया, बाल काटे, मवेशियों का चारा खाने को किया मजबूर

admin
2 Dalit men in Odisha made to crawl, drink sewage water, beaten half-tonsured forced to eat cattle food
2 Dalit men in Odisha made to crawl, drink sewage water, beaten half-tonsured forced to eat cattle food

पुलिस ने बताया कि पीड़ित सिंगीपुर के बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव ले जा रहे थे तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया।

2 Dalit men in Odisha made to crawl, drink sewage water, beaten half-tonsured forced to eat cattle food

ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि मवेशी तस्कर होने के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उन्हें पीटा गया और घुटनों के बल चलने और मवेशियों का चारा खाने को मजबूर किया गया।

https://twitter.com/mediaindialive/status/1937414905914884415

यह घटना रविवार को धाराकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई। घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक आक्रोश फैल गया। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित सिंगीपुर के बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव ले जा रहे थे तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर दोनों से 30,000 रुपये मांगे। जब पीड़ितों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक व्यवहार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें एक सैलून में ले जाया गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक घुटनों के बल चलने, मवेशियों का चारा खाने और नाली का पानी पीने को मजबूर किया गया।’’

गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेन्दु कुमार पात्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को हिरासत में लिया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: मौत' से दो-दो हाथ, युवक ने हमला करने आए तेंदुए की दबोच ली गर्दन

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी मिहीलाल नामक युवक तेंदुए से मुकाबला करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में युवक पूरी हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए की गर्दन को कसकर पकड़े नजर आ रहा है। UP | In […]
UP | In Lakhimpur Kheri man bravely fought off a leopard that attacked him at a brick kiln

You May Like

error: Content is protected !!