1300% अधिक संपत्ति का खुलासा, तलाशी में ₹2290890, 1327 ग्रा. सोना, 2.88 किलो चांदी, BMW कार और मोटरसाइकिल, 13 भूखंड,

MediaIndiaLive

1300 percent more property disclosed, 2290890 rupees, 1327 grams of gold, 2.88 kg silver, BMW car and motorcycle, 13 plots in search

1300 percent more property disclosed, 2290890 rupees, 1327 grams of gold, 2.88 kg silver, BMW car and motorcycle, 13 plots in search
1300 percent more property disclosed, 2290890 rupees, 1327 grams of gold, 2.88 kg silver, BMW car and motorcycle, 13 plots in search

1300 प्रतिशत अधिक संपत्ति का खुलासा, तलाशी में 2290890 रुपये, 1327 ग्राम सोना, 2.88 किलो चांदी, बीएमडब्ल्यू कार और मोटरसाइकिल, 13 भूखंड,

1300 percent more property disclosed, 2290890 rupees, 1327 grams of gold, 2.88 kg silver, BMW car and motorcycle, 13 plots in search

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने आय से अधिक संपत्ति के मामलों में मंगलवार को जयपुर में दो कर्मचारियों के यहां छापेमारी की, जहां से लाखों रुपये की नकदी के साथ साथ लग्जरी गाड़ियां एवं जमीन जायदाद के कागजात बरामद किये गये। ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

खबर में ख़ास…

  • आय से लगभग अनुमानित 1300 प्रतिशत अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ है।
  • छह दुकानें, 13 भूखंडों व कई फ्लैट के दस्तावेज मिले।
  • इंपोर्टेन्ट घड़ियां, मिनी जिम, 13 ए.सी. व प्रॉपर्टी के दस्तावेज प्राप्त हुए।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बयान जारी कर बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सूचना सहायक प्रतिभा कमल के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में दो ठिकानों पर छापे की कार्रवाई में उसकी वैध आय से लगभग अनुमानित 1300 प्रतिशत अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ है।

उन्होंने बताया कि सूचना सहायक प्रतिभा कमल (हाल निलम्बित) के घर पर तलाशी में 22,90,890 रुपये की नकदी, 1327 ग्राम जेवराती सोना, 2.88 किलो जेवराती चांदी, एक बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल के साथ साथ छह दुकानें, 13 भूखंडों व कई फ्लैट के दस्तावेज मिले।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आरोपियों व उसके परिजनों के नाम 11 बैंक खाते, 12 से अधिक बीमा पॉलिसियों के साथ साथ उनके निजी आफिस से कई दर्जन महंगे लेपटॉप एवं डेस्कटॉप भी मिली है। उन्होंने बताया कि इसी तरह एक कार्रवाई में जयपुर डिस्कॉम में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामलों में पांच ठिकानों पर छापे में 1200 प्रतिशत से अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ है।

उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम में नियुक्त सहायक लेखाधिकारी दीपक अग्रवाल के घर पर तलाश अभियान में लगभग 16.31 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है जो उनकी वैद्य आय से करीब 1200 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि अधिकारी के यहां 14 लाख रुपये की नकदी, एक किलो जेवाराती सोना, 32 किग्रा 500 ग्राम चादी, एक अफ्रीकी ग्रे तोता, चाउ-चाउ चाईनिज डॉग (एक जोडा), 2 सोने की घड़ी और अन्य इंपोर्टेन्ट घड़ियां, मिनी जिम, 13 ए.सी. व प्रॉपर्टी के दस्तावेज प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अधिकारी ने मानसरोवर में एक होटल भी बना रखी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक: सोनना क्रॉस के पास ट्रक से टकराई कार, इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

Car collides with truck near Sona Cross in Karnataka's Kalaburagi, two killed in accident
Car collides with truck near Sona Cross in Karnataka's Kalaburagi, two killed in accident

You May Like

error: Content is protected !!